गोपालगंज के बरौली में युवक ने ज़हर खाकर की आत्महत्या
गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के कोतवा गाँव के निवासी योगेन्द्र राम के 18 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार ने शनिवार की देर रात जहर खा कर आत्महत्या कर ली.
घटना के बारे में बताया जाता है की कोतवा गाँव के निवासी योगेन्द्र राम के 18 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार किसी लड़की से प्यार करता था एवं उस लड़की से शादी करना चाहता था. शादी के मामले को ले कर जितेन्द्र एवं लड़की के बिच कुछ कहा सुनी हो गई जिसको ले कर जितेन्द्र ने बीती शनिवार रात घर में मौजूद कीटनाशक दवा खा कर ली. घर वालों ने जब रविवार सुबह सवेरे जितेन्द्र की ख़राब हालत देखि तो तुरंत उसे बरौली स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में ले गए, लेकिन जितेन्द्र की नाज़ुक हालत को देखते हुए डोक्टारो ने उसे वहाँ से सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अफ़सोस गोपालगंज पहुँचने से पहले ही जितेन्द्र की मौत हो गई.
घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस मृतक जितेन्द्र के घर वालों से पूछ ताछ करने के बाद मामले की जाँच में जुट गई है.