गोपालगंज में एक स्कार्पियों से 1210 बोतल अंग्रेजी शराबों किया जब्त, चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार
गोपालगंज के फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी पुलिस को एक स्कार्पियों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने में उस समय सफलता मिली जब एक गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार कि अहले सुबह भोरे मीरगंज मुख्य पथ के मजीरवां कला के समीप वाहन जांच कि जा रही थी। जहां ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह खुद पुलिस बल के साथ वाहनों कि चेकिंग कर रहे थे। तभी एक उजले रंग की स्कॉर्पियो पुलिस की चेकिंग देख श्रीपुर वाले रास्ते में मुड़ा। जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को गाड़ी का पीछा करतें देख राजपुर गांव के प्रभुनाथ राय के घर के समीप चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर कुहासे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
ओपी अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो का गेट खोल कर देखा गया तो उसमें 26 कार्टून अंग्रेजी शराब रखा हुआ था। जो कहीं बिक्री के लिए लेकर जा रहे थे। स्कॉर्पियो सहित रखे शराबों को जप्त करते हुए श्रीपुर ओपी परिसर में लाया गया। जहां कार्टून में रखें अंग्रेजी शराब की बोतलों की गिनती कि गई तो कुल 1210 बोतल चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब पाया गया। पुलिस ने बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत वाहन मालिक तथा अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
शराब गीनती के दौरान सहायक अवर निरीक्षक लालू प्रसाद मल्लाह, पंकज कुमार विजेंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।