सीवान में फूटपाथी दुकानदारों ने सदर सीओ की गाड़ी पर किया पथराव
सीवान में रविवार को फूटपाथी दुकानदारों ने सदर सीओ अर्चना कुमारी की गाड़ी पर हमला करते हुए जमकर पथराव किया और सीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर डाला.
दरअसल,शहर में रोजाना भीषण जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन ने रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की थी जिसके तहत सदर सीओ अर्चना कुमारी पुलिस बलों के साथ सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगी दुकानों को हटवाने गयी थी.
शहर के गोपालगंज मोड़ से अतिक्रमण को हटाते हुए पुलिस और नगर परिषद् की टीम आगे बढ़ गयी. वहीं अतिक्रमण हटाने के अभियान को आगे जारी रखने का आदेश देकर सदर सीओ जब वापस अपने आवास लौट रही थी तो रास्ते में गोपालगंज मोड़ के पास अतिक्रमणकारी फूटपाथी दुकानदारों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और उसपर रोड़ेबाजी करने लगे.
हालांकि सीओ की गाड़ी के चालक ने किसी तरह गाड़ी को वहां से निकालने में कामयाब रहा लेकिन रोड़ेबाजी से सीओ की गाड़ी के पिछले हिस्से का सीसा टूट गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने उपद्रवियों को वहां से खदेड़ दिया.