सिवान समेत बिहार के 5 जिलों में एयरटेल ने शरू किया 4G सर्विस
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल दिपावली से पहले बिहार वासियों के लिए बम्पर आॅफर देतेे हुए 4जी सेवा की शुरुआत की। बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो की मुफ्त डाटा एवं वॉयस कॉल सेवा से शुरू हुये ‘डाटा वॉर’ के बीच एयरटेल ग्राहकों के बीच कमर कसकर मार्केट में उतरी है।
एयरटेल 4 जी डेटा आॅफर
- एक साथ 10 स्मार्टफोन, लैपटॉप या कम्प्यूटर को हाईस्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ने वाला वाईफाई उपकरण माईफाई 4जी हॉटस्पॉट को बाजार में उतारा।
- मात्र 2,350 रुपये रखे गए हैं दाम।
- वर्तमान में मात्र पांच जिला, पटना, गया, सीवान, मोतिहारी और भागलपुर में उपलब्ध होगी यह सुविधा।
- एयरटेल के 4जी सेवा से हाई स्पीड मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस का उठाया जा सकता है आनंद।
- मोबाइल फोन्स डोंगल्स और 4जी हॉटस्पॉटस जैसे स्मार्ट डिवाइसेज पर उपलब्ध होगी 4जी सेवा।
- मात्र 247 रुपये चुकाकर 10जीबी 4जी डाटा का लिया जा सकता है आनन्द।
Anup kumar chaurasia 8084856822