सैनिकों ने सेना को किया शर्मसार, चलती ट्रेन में महिलाओं से की बदसलूकी
भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास और सीमाओं की रक्षा की अटूट परंपरा खातिर देश उसका सम्मान करता है। लेकिन, कुछ सैनिक अपनी छिछोरी हरकतों से सेना को बदनाम करने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक मामला सिवान में देखने को मिला, जहां कुछ सैनिकों को चलती ट्रेन में महिलाओं से बदसलूकी करने के बाद ट्रेन से उतार दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को नई दिल्ली से बरौनी जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के महिला कोच में देवरिया स्टेशन पर कुछ सैनिक चढ़ गए। एक साथ करीब डेढ़ दर्जन पुरुष यात्रियों के महिला कोच में प्रवेश का महिलाओं ने विरोध किया। इसके बाद सैनिकों को गुस्सा आ गया। उन्होंने महिलाओं से बदसलूकी की।महिलाओं ने इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड को दी, लेकिन उसने कोई कारगर कदम नहीं उठाया।
अंततः महिलाओं ने किसी तरह से आरपीएफ कंट्रोल रूम से संपर्क किया। तब तक ट्रेन देवरिया स्टेशन से सिवान के लिए निकल पड़ी थी।
कंट्रोल रूम से आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा को इसकी सूचना दी गई। ट्रेन जैसे ही सिवान जंक्शन पहुंची, आरपीएफ इंस्पेक्टर महिला कोच पहुंचे। आरपीएफ ने कोच में सवार सैनिकों को उतार दिया। इसके बाद ट्रेन छपरा के लिए रवाना हुई। इस बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि महिला कोच में सवार पुरुष यात्रियों को उतार दिया गया।