कस्टम विभाग ने पकड़ा एक करोड़ का चरस
पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में तैनात कस्टम विभाग की टीम ने तस्करी के लिए बस में छुपा कर ले जा रहे चरस को बरामद किया. बरामद चरस का वजन दस किलोग्राम है, जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ है.
कस्टम अधीक्षक एस के रमण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि तस्कर गिरोह के लोग भारी मात्रा में सड़क मार्ग से तस्करी के लिए चरस लेकर जा रहे हैं. इसी सूचना पर सुगौली-रक्सौल मार्ग पर गहन वाहन जांच शुरु किया गया. रामगढ़वा के अरविंद पेट्रोल पंप के समीप कस्टम टीम ने गुड़िया ट्रेवल्स नामक यात्री बस के पिछले सीट से बीस पैकेट में रखे चरस को बरामद किया.उन्होंने कहा कि चरस के अलावा एक बैग भी बरामद किया गया है. बैग में से एक डायरी मिली, जिसमें इस तस्करी से जुड़े कुछेक संदिग्धों के नाम सामने आये हैं.
कस्टम अधीक्षक के मुताबिक बस के कंडक्टर से इस मामले में पुछताछ की गयी. उसने बताया कि पिछले सीट पर बैठा एक आदमी एक स्टॉप पहले उतर गया है. चरस बरामदगी के समय टीम में कस्टम निरीक्षक अरविंद कुमार, हवलदार भगवान साह, राजकुमार एवं रविन्द्र कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
यहां बता दें कि जिले का नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल समेत रामगढ़वा, सुगौली, छौड़ादानो, आदापुर एवं घोड़ासहन तस्करों के लिए नेपाल से भारत में प्रवेश करने का सबसे सुरक्षित मार्ग है, लेकिन हाल के दिनों में कस्टम एवं पुलिस टीम द्वारा भारी पैमाने पर मादक पदार्थ जब्त किये जाने से तस्कर गिरोहों के मंसूबे पर अब पानी फिरने लगा है.