सिवान में व्यापारी का अपहरण ।
रविवार सुबह करीब 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले आरा मशीन, ईट भट्ठा, दवा व खाद के बड़े बिज़नसमैन हरिशंकर सिंह का पहले से घात लगाकर बैठे बोलेरो सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया. चश्मदीद का कहना है कि ये लोग पिछले चार दिनों से यहां पर आ रहे थे. हालांकि रोज हरिशंकर सिंह के किसी के साथ रहने की वजह से वापस लौट जा रहे थे.
ख़बरों के अनुसार सिंह आज अकेले थे जिसका लाभ लेकर पंचरूखी रेलवे स्टेशन पहुंचते ही अपराधीयों ने उनपर हमला कर पहले घायल कर दिया फिर उन्हें अपने साथ मार्शल जीप में बैठाकर लेकर निकल गए. आसपास के लोगों ने जब विरोध किया तो हथियारबंद अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें भयभीत कर दिया.
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ने पंचरुखी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने का निर्देश जारी कर दिया साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी प्रारंभ कर दी गयी है. अपहृत व्यवसायी की बरामदगी की मांग को लेकर सीवान-पंचरुखी मुख्य सड़क मार्ग को जाम करने के साथ ही पंचरुखी स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को भी बंद कर दिया गया है जिससे सुबह से ही ट्रेनों का आवागमन बाधित है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.