बिहार

मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट से बिहार को हुआ बड़ा फायदा

पीएम मोदी के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट में बिहार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक सारण के मरहौरा में रेल फैक्ट्री लगाएगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल इलेक्ट्रिक ने भारत में नई ट्रेनें बनाने के लिए 2.6 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. इसके तहत कंपनी मरहौरा में ट्रेन कोच फैक्ट्री लगाएगी. यहाँ से अगले 11 सालों में भारत को 1,000 नई डीज़ल ट्रेनों की सप्लाई की जाएगी.

पीएम मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत रेलवे के क्षेत्र में ये अब तक एक सबसे बड़ा निवेश है. ज्ञात हो कि इस योजना का मकसद भारत में उद्योग लगाने को बढ़ावा देने के लिए विदेशी निवेश आकर्षित करना है.

भारत सरकार देश के पुरानी पड़ चुके रेलवे तंत्र में सुधार के लिए क़दम उठा रही है जिसके अंतर्गत रेलवे को अत्याधुनिक बनाने के लिए अगले पांच सालों में 137 अरब डॉलर ख़र्च करने की योजना बनाई गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!