हत्या कांड में झारखण्ड सरकार ने शहाबुद्दीन को किया तलब
शहाबुद्दीन की मुश्किलें घटने का नाम ही नहीं ले रहा है, दिन ब दिन उनकी मुश्किलें बढती जा रही है. 27 साल पहले झारखण्ड में हुई कांग्रेस युवा अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा और उनके दो साथियों जनार्द्धन चौबे और आनंद राव हत्या मामले में जमशेदपुर कोर्ट में आज शहाबुद्दीन का बयान होना है. एडीजे वन कोर्ट खाली होने के कारण ऐसा होना संभव नहीं लग रहा है. वैसे इसके अलावा भी शहाबुद्दीन का जमशेदपुर कोर्ट में पेशी की संभावना काफी कम है क्योकि उनको मिले हुए बेल की शर्त के अनुसार शहाबुद्दीन सिवान से बहार नहीं जा सकते है.
आप को बता दे की मामला 27 साल पहले 2 फरवरी 1989 का है. झारखण्ड के जुगसलाई थाना क्षेत्र में कांग्रेस युवा अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा और उनके दो साथियों जनार्द्धन चौबे और आनंद राव की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या कांड में शहाबुद्दीन, रामा सिंह और साहेब सिंह समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था. रमा सिंह अभी वैशाली जिला के सांसद है और इस मामले में पहले ही बरी हो चुके है.