प्रशांत भूषण का मिला साथ तो चंदा बाबू के चेहरे पे आई मुस्कान
बहुचर्चित तेजाब हत्याकांड व राजीव रौशन हत्या में अपने तीन जवान बेटों को खोने वाले चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ़ चंदा बाबू ने शहाबुद्दीन के खिलाफ़ आगे की लड़ाई को जारी रखने का निर्णय लिया है. उन्होंने शहाबुद्दीन के खिलाफ़ अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला कर लिया है.
गुरूवार को इस बात का खुलासा चंदा बाबु ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से किया. सुप्रीम कोर्ट जाने की बात उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही. चंद्रकेश्वर प्रसाद ने बताया कि बुधवार को दिल्ली से आये वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के एक सहयोगी वकील के समक्ष वकालतनामा पर उन्होंने हस्ताक्षर किया है.
इसके साथ ही उन्होंने केस की फाईलें भी दे दी हैं. चंदा बाबू ने कहा कि वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने दो महीने पहले ही उन्हें टेलीफोन कर उनके केस लड़ने की अपनी इच्छा व्यक्त की थी. चंदा बाबू ने कहा कि उन्हें बस न्याय चाहिए और इसके लिए वे अंतिम सांस तक लड़ेंगे.
मालूम हो कि हाईकोर्ट से शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद चंदा बाबू ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में न जाने का मन बनाया था लेकिन प्रशांत भूषण जैसे नामी वकील का साथ मिलने के बाद एक बार फिर से उन्होनें अपनी लड़ाई जारी रखने का फैसला ले लिया है.