चंदा बाबू कि याचिका को आदालत ने अस्वीकार किया
राजद नेता व सिवान के पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन को राजीव रौशन हत्या के आरोप से जमानत पर रिहाई के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा एक दिन के लिए टल गया है. अब शुक्रवार को यह याचिका दायर किया जा सकता है. आपको बतादें कि हत्या किए गए बेटों के पिता चंदा बाबू की ओर से यह मुकदमा सुप्रसिद्ध वकील प्रशांत भूषण लड़ेंगे.
ख़बर मिली है की बहुचर्चित तेजाब हत्याकांड और उसके गवाह की हत्या में अपने तीन बेटों को गवां चुके सिवान के चंदा बाबू ने सर्वोच्च न्यायालय में वकील प्रशांत भूषण को व्हाट्सएप के जरिये कागजात भेजे थे. चंदा बाबू ने बताया की आदालत ने इन्हें अस्वीकार कर दिया है. जिस वजह से गुरुवार के दिन मुकदमा दायर नहीं हो पाया है. हो सके तो अब शुक्रवार को या फिर उसके बाद मूल कागजात के साथ मुकदमा दायर होने के संकेत है.
चंदा बाबू ने जानकारी दी है की वकील प्रशांत भूषण उनसे लगातार संपर्क में बने हुए हैं. वकालतनामा के सहित वो मूल कागजात भी भेज रहे हैं. बाकि आगे सब भगवान की मर्जी है. गौरतलब हो कि गैंगस्टर शहाबुद्दीन को तेजाब हत्याकांड में ग्यारह साल बाद हाईकोर्ट के जमानत पर जेल से रिहा होने से राज्य में स्थिति आमान्य हो गई है. जिसमे प्रतिष्ठित वकील प्रशांत भूषण ने शहाबुद्दीन के खिलाफ़ केस लड़ने की अपनी इच्छा व्यक्त की थी.