सज़ायाफ्ता एक्स एमपी शहाबुद्दीन राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी में किये गए शामिल !
राष्ट्रीय जनता दल ने राष्ट्रीय कमिटी का एलान कर दिया है। नई कमेटी में 5 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 9 सचिव और 56 सदस्य हैं। पटना में लालू प्रसाद नेे कमिटी की घोषणा की। पहले के मुकाबले इस बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी को छोटा रखा गया है। मुख्य चेहरों में राजद की राष्ट्रीय कमिटी में पूर्व सीएम राबड़ीदेेवी के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव और मीसा भारती को भी जगह दी गई है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण लंबे अरसे के बाद कमिटी में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की वापसी हुई है।
वही राजद की राष्ट्रीय कमिटी में रघुवंश, तस्लीमुद्दीन, मंगनीलाल मंडल, इलियास हुसैन और अन्नापूर्ण देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए है। वही राष्ट्रीय कमेटी में एसएम कमर आलम को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाया गया है। वही राजद के वफादार और सियासी हमराह रहे जयप्रकाश यादव, कांति सिंह, विद्यासागर निषाद,अब्दुल कयूम अंसारी को महासचिव बनाया गया।
वही बार की तरह इस बार भी प्रेमचंद गुप्ता को फिर से पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा सिद्दकी, अब्दुल गफूर, राजनीति प्रसाद, चंद्रशेखर, सुरेंद्र यादव, प्रगति मेहता सहित अन्य को कमिटी में जगह दी गई है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर राजद प्रदेश पदाधिकारियो की बैठक हुई। 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू आवास पर बैठक में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राजद की केंद्रीय टीम और प्रदेश की टीम के नेताओं की लिस्ट जारी की। इस मौके पर लालू यादव ने अपने नेताओं को कई सलाह देते हुए बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला।