मुजफ्फरपुर में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
बिहार में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं के बीच रविवार की रात अपराधियों ने मुजफ्फरपुर के कांटी में एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार रात्रि करीब नौ बजे की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी शिवेश कुमार सिंह कांटी बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर अपने गांव यशोदा मठ जा रहे थे. वे साईन रोड स्थित मंदीर के समीप पहुंचे थे कि अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
गोली उनके सिर और छाती में लगी. स्थानीय लोगों की सूचना पर कांटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा व्यवसायी को एसकेएमसीएच पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल से पुलिस ने व्यवसायी की बाइक एवं एक खोखा बरामद किया है. घटना की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर के नगर डीएसपी आशीष आनंद एवं कई थानों की पुलिस एसकेएमसीएच पहुंच गयी. सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे शिवेश के चाचा सुनिल कुमार सिंह एवं परिजनों ने कहा कि गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था.
एक पखवारा पहले व्यवसायी ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को एक आवेदन देकर बतौर रंगदारी पांच लाख रुपये की मांग करने एवं पैसा नहीं देने पर हत्या करने की धमकी देने की शिकायत की थी. व्यवसायी के आवेदन को जांच के लिए वरीय अधिकारी ने कांटी थाना भेजा था. घटना के पीछे पुरानी अदावत की बात सामने आ रही है. इस घटना को पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इस संदर्भ में पुछे जाने पर एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पुराने विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.