मैट्रिक और इंटर के नतीजों पर कोरोना वायरस का कोई असर नहीं, समय पर निकलेंगे सभी नतीजे
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के नतीजों पर कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होगा। बिहार बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि नतीजे समय पर निकलेंगे।
बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव महाजन ने कहा कि समय पर निकलेगा मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट, मूल्यांकन केंद्रों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शिक्षकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम। अपर मुख्य सचिव ने कहा, बिना मूल्यांकन छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने पर शिक्षा विभाग करेगा विचार, कोरोनो को लेकर शैक्षिक सत्र विलंबित नहीं होगा।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन अंतिम चरण में है। सभी केंद्रों पर मूल्यांकन लगभग समाप्त हो चुका है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 का परीक्षाफल मार्च-अप्रैल माह में जारी होगा।
आनंद किशोर ने कहा था कि समिति द्वारा इंटर एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट समय पर ही जारी किया जाएगा। हालांकि इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन तो पहले से ही शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि अधिकतर केंद्रों पर 50 फीसदी से भी कम शिक्षकों ने मूल्यांकन में योगदान दिया है।