गोपालगंज

गोपालगंज शहर के अंबेडकर चौक पर एक्सप्रेस ट्रेन की मांग को लेकर दिया धरना

थावे-मशरख रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करने तथा सबेया में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने सहित सात सूत्री मांगों के समर्थन में अहिंसा सेना के राष्ट्रीय संयोजक रामकुमार मांझी ने अपने समर्थकों के साथ शहर के अंबेडकर चौक पर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया। उनकी मांगों में थावे-मशरक रेलखंड पर चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाने, इस रेलखंड पर वाराणसी, दिल्ली, कोलकाता, मुबई आदि महानगरों तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, पटना तक इस खंड पर पैसेंजर ट्रेन चलाने, थावे से नरकटियागंज होकर बेतिया तक पैसेंजर ट्रेन चलाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।

धरना सभा को संबोधित करते हुए अहिंसा सेना के राष्ट्रीय संयोजक रामकुमार मांझी ने कहा कि जिले के सबेया हवाई अड्डा पिछले तीन दशकों से बंद व बदहाल स्थिति में है। ब्रिटीश सरकार ने हथुआ राज से 517 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर 1932 ई. में अपने व्यवसाय व स्वदेश आने-जाने के लिए इस हवाई अड्डे का निर्माण किया था। वर्तमान में यह हवाई अड्डा बदहाल हो चुका है। बिहार में कोई भी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं है। सबेया में इसके लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। इस हवाई अड्डे को अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनान से गोपालगंज ही नहीं पूरे सारण जिले का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि थावे-मशरक रेलखंड पर 2 जोड़ी ही पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। वहीं थावे से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलाने से यात्रियों को मुश्किल हालात से गुजरना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!