गोपालगंज में छात्र नेत को मोबाइल पूरे परिवार सहित जान से मारने की मिली धमकी
गोपालगंज शहर के कमला राय महाविद्यालय के स्नातक के छात्र तथा छात्र नेत ज्योतिभूषण कुवंर उर्फ ¨प्रस कुवंर को उनके मोबाइल पर फोन कर पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने अपने को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ बताते हुए छात्र नेता को छात्र संघ चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दिया। फोन पर धमकी मिलने के बाद छात्र नेता ने पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव निवासी जितेंद्र कुवंर के पुत्र ¨प्रस कुवंर शहर के कमला राय महाविद्यालय में स्नातक के छात्र हैं। ये छात्र राजनीति में भी सक्रिय हैं। शहर के सरेया वार्ड नंबर चार मालवीय नगर में रह रहे छात्र नेता ने बताया कि गुरुवार की शाम उनके पास किसी ने कॉल किया। कॉल करने वाले ने अपने को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ बताते हुए मुझे छात्र संघ चुनाव नहीं लड़ने को कहा। उसने यह धमकी दिया कि छात्र संघ के चुनाव में किसी भी पद के लिए अपना नामांकन पर्चा भरा तो मुझे तथा पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। धमकी मिलने के बाद छात्र नेता ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दिया। छात्र नेता का आरोप है कि इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसे देखते हुए छात्र नेता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन भेज कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।