गोपालगंज

गोपालगंज: नगर निकाय चुनाव से पहले प्रत्याशियों के बीच मारपीट और खूनी झड़प की शुरू हुई वरदात

गोपालगंज: नगर निकाय चुनाव से पहले गोपालगंज में प्रत्याशियों के बीच मारपीट और खूनी झड़प की वरदात शुरू हो गयी है. सोमवार को सदर ब्लॉक के निर्वाचन भवन में नगर परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी और महिला वार्ड प्रत्याशी के बीच जमकर चाकूबाजी हुई. निर्वाचन कर्मियों के सामने हुई इस चाकूबाजी में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.

वहीं इस वारदात के बाद ब्लॉक परिसर में अफरातफरी मच गयी. दहशत के कारण निर्वाचन भवन के कर्मी कार्यालय से भाग खड़े हुए. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव सिंह ने इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, तबतक आरोपी फरार हो चुके थे. घायल मां-बेटा को पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं इस वारदात के बाद सदर ब्लॉक कार्यालय की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. निर्वाचन शाखा के कर्मी दहशत में आ गये हैं.

बताया जाता है कि नगर परिषद के वार्ड 22 की वार्ड प्रत्याशी कौशल किशोर तिवारी की पत्नी श्यामलता तिवारी अपने बेटे राज तिवारी के साथ निर्वाचन भवन में मतदाता सूची में सुधार कराने पहुंची थीं. इसी बीच नगर परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी मुन्ना राज और वार्ड 22 की पार्षद भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गये और धक्का-मुक्की शुरू हो गया. देखते ही देखते निर्वाचन भवन अखाड़ा में तब्दील हो गया. निर्वाचन भवन में टेबल-कुर्सी चलने लगा. सरकारी दस्तावेज और कई कागजात बिखर गये.

महिला श्यामलता ने मुन्ना राज पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया और इस मामले में नगर थाने में शिकायत की. वहीं घटना के बाद मुन्ना राज और उनके समर्थक भाग गये. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. सरकारी कार्यालय में मारपीट की घटना गंभीर मामला है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी भी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!