गोपालगंज में शहाबुद्दीन का गर्मजोशी से लोगों ने किया स्वागत
केन्द्रीय कारा भागलपुर से रिहा होकर अपने काफिले के साथ सिवान जा रहे पुर्व सांसद व राजद नेता शहाबुद्दीन का गोपालगंज की धरती पर भव्य स्वागत किया गया. पूर्व सांसद के एनएच-28 से होकर पिपराकोठी-खजुरिया-गोपालगंज-बर्हरिया के रास्ते सिवान जाने की सूचना मिलते ही राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता गोपालगंज अरार मोड से लेकर हॉस्पिटल चौक पर जमा हो कर इंतज़ार करने लगे. जैसे ही उनका काफिला गोपालगंज पहुंचा लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. लोगों का हुजूम बाहुबली नेता का एक झलक पाने को बेताब था. किसी के हाथों में माला था किसी के हाथो में गुलदस्ता था. उनके समर्थकों ने पूरे गर्मजोशी के साथ जिंदाबाद का नारा लगाते हुए स्वागत किया.
गोपालगंज जदयू के जिला प्रवक्ता मो. परवेज हसन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद का फूल-माला से स्वागत किया. उनके काफिले के गोपालगंज पहुंचते ही राजद जिंदाबाद के नारे से माहौल गूंज उठा. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन लोगों से मिलते और फूलों की माला स्वीकार कर चलते रहे. शाम के करीब चार बजे वे गोपालगंज पहुंचे थे.