गोपालगंज

गोपालगंज: सीसीटीवी फूटेज में कैद हुई घटना, जानबूझकर होमगार्ड को ट्रक ने कुचला था

गोपालगंज में जिस होमगार्ड जवान की ट्रक से कुचलकर मौत हुई है. उस घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है. जो काफी भयावह है. होम गार्ड का जवान ड्यूटी पर मुस्तैद अन्य साथियो के साथ ट्रक को रुकने का इशारा कर रहा है. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने बीच सड़क पर टहल रहे जवान को जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे होम गार्ड का जवान फुटबॉल की तरह हवा में उछल गया. इसके बाद ट्रक के पहिये में फंसकर कई मीटर तक घसीटते रहा. घटना कुचायकोट के जलालपुर चेकपोस्ट की है.

मृतक जवान का शत्रुघ्न सिंह है. वह सिधालिया प्रखंड के मोहम्मदपुर थाना के मंगोलपुर का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को तडके शत्रुघ्न सिंह अपने अन्य साथियो के साथ यूपी की सीमा से आ रहे ट्रक को रोक कर उसमे शराब की तलाशी लेने के लिए इशारा किया. लेकिन एक तेजी से आ रहे ट्रक ने इस जवान को सामने से इस कदर ठोकर मार दी की जवान हवा में उछलकर फिर ट्रक के पहिये में काफी दूर तक घसीटते रहा.

यहाँ हैरानी करने वाली बात यह है की जब जवान को ठोकर मारकर ट्रक चालक फरार हो गया. उसके बाद भी काफी देर तक दुसरे होम गार्ड के जवान घायल जवान की मदद में सामने नहीं आये. सीसीटीवी फूटेज में ट्रक का नम्बर स्पष्ट नहीं हो पाया है. बहरहाल घटना के बाद चेकपोस्ट ड्यूटी करने वाले जवान दहशत में है. मृतक जवान उत्पाद विभाग के अधीन काम करा रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!