गोपालगंज के कटेया में खेत में डंठल जलाना पड़ा महंगा, दो झोपड़ियां जलकर हुई राख
गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र के डीह बगही गांव में गुरुवार को खेत में गेहूं के डंठल जलाना दो ग्रामीणों पर भरी पड़ गया। डंठल जाने के लिए लगाई गई आग ने देखते ही देखते दो आवासीय झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनो आवासीय झोपड़ी सहित उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए।
बताया जाता है कि डीह बगही गांव में गेहूं की कटनी का काम पूरा हो गया है। गुरुवार को किसी ने अपने खेत में कटनी के बाद बचे डंठल को जलाने के लिए आग लगा दिया। तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग फैलती चली गई और आग ने बगही पोखरा के समीप स्थित दो आवासीय झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों झोपड़ी धू धू कर जलने लगी। आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया लिया। हालांकि तब तक दोनों आवासीय झोपड़ी तथा उसमें रखे गए सभी सामान जलकर राख हो गए।जिनकी आवासीय झोपड़ी जली है उनमें मोतीलाल बीन तथा सुरेश बीन शामिल हैं। बताया जाता है कि इस अगलगी में मोहन बीन, रामक्षत्री बीन तथा जवाहर बीन की गैर आवासीय झोपड़ी भी जलकर राख हो गई।