बिहार में आए बाढ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
बिहार में आए बाढ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. नीतीश ने बिहार में बाढ़ की हालत व चल रहे राहत कार्यो की जानकारी मोदी को दी. प्रधानमंत्री ने पूरी स्थिति को देखते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
नीतीश ने कहा कि बिहार के लगभग 20 जिले बाढ़ से प्रभावित है. जल स्तर कम होने के बाद मुल्यांकन किया जाएगा की बाढ़ से कुल कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि स्थिति से अवगत होने के बाद प्रधानमंत्री ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
इस मुलाकाल के दौरान नीतीश ने प्रधानमंत्री से फरक्का बैराज को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि नदियों में सिल्ट जमा हो रहा है. जिसके कारण नदियां छिछली होती जा रही है इसिलिए जलसंग्रह की कैमिसिटी खत्म हो रही है. नीतीश ने कहा कि नदियों की अविरलता के लिए सिल्ट मैनेजटंमेट पॉलिसी जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बिहार में कम बारिश हुई है. मगर फिर भी दूसरे राज्यों में बारिश होने के कारण बिहार में बाढ की स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि नेपाल और झारखंड के बाद अब मध्य प्रदेश में बारिश हुई है. जिसके कारण बिहार में बाढ आया है.