रिलायंस जियो 4G ने अब सभी मोबाइलों के लिये शुरू किया अपना ओपन सेल
रिलायंस जिओ 4G सिम ने अपना ओपन सेल शुरू कर दिया है. आपको तीन महीनों तक कंपनी द्वारा 4G डाटा की मुफ्त में सेवा दी जाएगी. लोगों को रिलायंस के इस 4G सिम का लंबे अरसे से इंतज़ार था. इस 4G सिम कार्ड में आपको 3 महीनों तक अनलिमिटेड 4G डाटा दिया जाएगा. लेकिन कंपनी ने इस 4G सिम के लिए कुछ शर्ते भी रखी है.
यह सिम कार्ड सिर्फ उन्ही लोगों को मिल सकेगी जिसके पास 4G कनेक्टिवीटी की मोबाइल हो. कूपन कोड रहित यह सिम अब ओपन सेल में 4G मोबाइल यूजर्स को दी जाएगी. 4G सिम लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज़ लगेंगे. इस 4G सिम लेने के लिए आपको फोटो के साथ पहचान पत्र भी लाना जरुरी है. पहले तक यह 4G सिम केवल कुछ हीं स्मार्टफोन के साथ ही मिलती थी.
पहले रिलायंस के कर्मचारियों के इन्वाइट करने पर ही रिलायंस जिओ के 4G सिम मिलता था. जियो के कर्मचारियों के पास 10 इन्वाइट दिए जाते थे, जिन्हें वे अपने मर्ज़ी अनुसार अपने दोस्तों व परिजनों के साथ शेयर कर सकते थे. हालांकि, अब इसे बाजार में आम मोबाइल यूजर्स को भी दिया जा रहा है.