गोपालगंज: यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ रहा है भारी, पुलिस ने वसूला 166500 का जुर्माना
गोपालगंज में अलग-अलग थानो की पुलिस ने अभियान चलाकर यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया है। इस दौरान पुलिस ने 1,66,500 का जुर्माना विभिन्न लोगों से वसूल किया है। जिसमें बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना, ट्रिपल लोडिंग और नो पार्किंग में पकड़ी गई गाड़ियों से यह जुर्माना वसूल किया गया है।
प्रतिदिन अभियान चलाकर पुलिस के द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई किया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी लोगों से अपील किया है कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें क्योंकि इस वजह से न सिर्फ आपकी सुरक्षा होगी बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा हो सकेगी। यातायात के नियम का उल्लंघन करने वाले लोग अपनी जान को जोखिम में तो डालते ही हैं बल्कि उनके वजह से दूसरे लोगों की भी जान चली जाती है इसलिए वाहन चलाते समय लापरवाही बिल्कुल ना बरते।