गोपालगंज के कुचायकोट जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह संपन्न
गोपालगंज में जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय का दस दिवसीय सम्मान समारोह जहा मंगलवार को संपन्न हो गया. वही सम्मान समारोह के आखिरी दिन भी कुचायकोट विधानसभा के चार पंचायतो के करीब 10 हजार लोगो को कम्बल, शाल और बच्चो को स्कूली बैग देकर सम्मानित किया गया. जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय के मुताबिक दस दिनों तक चलने वाले इस सम्मान समारोह में करीब एक लाख से ज्यादा लोगो को कम्बल, शाल और स्कूली बैग देकर सम्मानित किया गया है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. विधायक ने बताया की कुचायकोट विधानसभा के चालीस पंचायतो के ग्रामीणों के सम्मान के लिए बीते 27 दिसम्बर से इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसका समापन मंगलवार 07 जनवरी को सम्पन्न हो गया. सम्मान समारोह के दौरान जिले कई सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय और जिप अध्यक्ष व विधायक के भतीजे मुकेश पाण्डेय को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर हजारो की संख्या में लोग उपस्थित थे.
विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया की बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान चला रहे है. इसी अभियान को सफल बनाने के लिए ऐसे सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे शामिल होने वाले लोगो को जल संचय के बारे में जागरूकता को लेकर सन्देश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा की आगामी 19 जनवरी को पुरे बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजना किया गया है. जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड होगा. इसी लिए गोपालगंज में कुचायकोट के विधानसभा की करीब 01 लाख से ज्यादा लोगो को सम्मानित करते हुए जल जीवन और हरियाली अभियान की विस्तृत जानकारी दी गयी.