गोपालगंज: कई थाना की पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध चलाया अभियान, भारी मात्रा में शराब जब्त
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अलग-अलग थाना की पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसमें कई शराब तस्कर पकड़े गए और सैकड़ो लीटर शराब भी बरामद की गई साथ ही कई वाहन भी जप्त किए गए।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार श्रीपुर थाना अंतर्गत जिन बाजार के पास से एक बाइक पर 126 लीटर बंटी बबली देशी शराब के साथ सूचित उर्फ सुजित पे0 जितेन्द्र भगत ग्राम रानीपुर थाना कटेया को गिरफ्तार किया गया और मीरगंज थाना अंतर्गत एकडंगा बाजार तीनमुहानी के पास से एक बाइक एवं 390 ली0 देशी/विदेशी शराब बरामद हुआ तो वही हथुआ थाना अंतर्गत वाहन जांच के क्रम में हथुआ बस स्टैंड के पास से एक कार में 43.2 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ और जादोपुर थाना अंतर्गत मंगलपुर पुल गंडक नदी से एक नाव पर 432 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इनमें तस्कर के गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है। साथ ही कुचाइकोट थाना अंतर्गत पकड़ी चेक पोस्ट से 02 बाइक पर 145.98 ली0 देशी/विदेशी शराब के साथ 01. विकास कुमार तिवारी पिता नागेन्द्र तिवारी ग्राम इसरा पट्टी 02. संजय पाठक पिता विनोद पाठक ग्राम विनोद मटिहनिया दोनो थाना विशंभरपुर 03. जितेन्द्र प्रसाद पिता उमाशंकर प्रसाद ग्राम रामपुर बघेजी थाना बरौली को गिरफ्तार किया गया।
इन सभी तस्करों को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।