उत्तराखंड के बाद अरुणाचल में भी बहाल होगी कॉंग्रेसी सरकार
उत्तराखंड की तरह अब अरुणांचल प्रदेश में भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस की सरकार को बहाल कर दिया गया है। यानी नबाम तुकी एक बार फिर से अरुणांचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। 9 दिसंबर 2015 को वहां राष्ट्रपति शासन लगाया गया था, जिसके बाद बीजेपी में कलीखो पुल की अगुवाई में अपनी सरकार बनाई थी। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों जस्टिस जे एस खेहर, जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस मदन लोकुरकी बेंच ने कहा कि अरुरांचल प्रदेश में राज्यपाल का फैसला असंवैधानिक था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल द्वारा समय से पहले विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला भी असंवैधानिक था।
कांग्रेस सरकार के 21 विधायकों के बागी हो जाने के बाद 26 जनवरी अरुणांचल में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था। इससे कांग्रेस के 47 में से 26 विधायक रह गए। वहीँ सुप्रीम कोर्ट ने 18 फरवरी को दूसरी सरकार बनने से रोकने की तुकी की याचिका नामंजूर कर दी। हालंकि कांग्रेस को इसके बाद यहाँ अपना बहुमत सिद्ध करना होगा। वहीँ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि प्रधानमंत्री को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया।