जदयू के पूर्व विधायक का पैग लगाते हुए वीडियो हुआ वायरल, शराबबंदी को बताया फालतू
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को अपनी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं. बिहार के बाद पूरे देश में भी इसे लागू कराने की मांग कर रहे. यही नहीं पूरे देश में शराबबंदी लागू हो इसलिए घूम-घूम कर प्रचार भी कर रहे हैं. लेकिन बिहार में उनके पार्टी के नेता को ही शराबबंदी नागवार गुजर रही है. जेडीयू के पूर्व विधायक ललनराम को शराब की तलब ऐसी लगी की अपने नेता के आदेश को धता बताते हुए बियर डकारने लगें. यही नहीं, शराब के नशे में नीतीश कुमार के इस महत्वाकांक्षी अभियान को भी कोसने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बिहार के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललनराम महफिल में बैठ कर बियर पीते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं शराब पीने के साथ-साथ नीतीश कुमार की शराबबंदी को फालतू बता रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद नीतीश कुमार पूरे देश में इसे लागू करने के लिए मुहिम चला रहे हैं.