गोपालगंज: चोरी करने के उपरांत भगाने के दौरान लोगों ने एक को पकड़ा, तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज: कटेया नगर के वार्ड चार में चोरी करने के उपरांत भगाने के दौरान एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में कटेया नगर वार्ड चार निवासी अमोद कुमार मद्धेशिया ने आरोप लगाया है कि 2 फरवरी की रात 11:00 बजे वह देवरिया से आया हुआ था। उसके कुछ देर बाद घर में खटखटाहट की आवाज सुनाई दी। जब आवाज सुनकर दरवाजा खोला तो तीन लोग भागते हुए दिखाई दिए। जिसमें कटेया नगर के वार्ड नंबर चार निवासी गुड्डू देवान को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस अमोद कुमार मद्धेशिया के दिए आवेदन के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर गुड्डू देवान को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।