गोपालगंज जिला पदाधिकारी मकसूद आलम ने मिंज स्टेडियम में खादी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
गोपालगंज जिला पदाधिकारी मो मकसूद आलम द्वारा मिंज स्टेडियम में खादी प्रर्दशनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन में जिला पदाधिकारी ने बताया गया कि खादी प्रर्दशनी 02.02.2024 से 17.02.2024 तक चलेगा। जो गाॅव देहात में स्थानीय उत्पाद होते है। यहाॅ पर लाकर प्रर्दशनी किया जायेगा और उसे सामान्य दर पर उपलब्ध कराया जायेगा। खादी प्रदर्शनी में स्थानीय उद्यमियों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया और स्वदेशी बाजार को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया। जिला पदाधिकारी ने उनके प्रयासों की सराहना की और सभी को स्वदेशी उत्पादों की प्रोत्साहना देने का आह्वान किया।
इस अद्भुत प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह ने स्थानीय समुदाय को एक साथ लाने में सफलता हासिल की और लोगों में स्वतंत्रता संग्राम की भावना को पुनः जागृत किया। जिला पदाधिकारी ने खादी को एक समृद्धि और एकता के प्रति समर्थन का प्रतीक मानते हुए इस समारोह को एक महत्वपूर्ण क्षण में बदल दिया। इस में देहरादून, कश्मीर तथा लोधियाना शहर से व्यवसायिक आये है। अपना व्यापार करने के लिये। साथ ही मेला सचिव के द्वारा जिला पदाधिकारी, अनुमडल पदाधिकारी डाॅ0 प्रदीप कुमार तथा विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।