गोपालगंज: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलर्टमोड पर पुलिस, सैकड़ों की संख्या में निकाला फ्लैग मार्च
गोपालगंज: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा होना है। जिसको लेकर गोपालगंज में भी जश्न की तैयार की जा रही है। पूरा शहर राममय हो चुका है। लेकिन इसमें किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस की सोशल मीडिया सेल को भी एक्टिव कर दिया गया है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो-कंटेंट पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक के लिए सभी पुलिस सार्वजनिक स्थलों के अलावा भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है। बाहर से आनेवाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आज सदर एसडीएम डॉ.प्रदीप कुमार व सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में सैकड़ों फोर्स के साथ शहर के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया साइट्स एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप समेत अन्य जगहों पर कोई भी वीडियो या मैसेज शेयर न करे, जो विवादित और भड़काऊ हो। धार्मिक भावना को भड़काने, ठेस पहुंचाने वाले संदेश, अप्रमाणित जानकारी, भ्रामक मैसेज, तस्वीर, वीडियो आदि पोस्ट अपलोड करने, शेयर करने और लाइक करने से बचें। एसपी की ओर से सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिया गया है कि शांति व्यवस्था या विधि-व्यवस्था भंग करनेवाले के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाय। पुलिस का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसपर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से संबंधित शिकायत या सूचना दी जा सकती है। एसपी ने डायल 112 के अलावा मोबाइल नंबर 9470092879 जारी किया है। सूचना देनेवाले का नाम और पता भी गोपनीय रखा जाएगा।