गोपालगंज: कटेया पुलिस ने एक बोलेरो से 686.4 लीटर देशी शराब किया बरामद, तस्कर हुआ फरार
गोपालगंज: कटेया थाने की पुलिस ने मचवा गंडक साइफन पुल के समीप वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से 686.4 लीटर देशी शराब बरामद किया। जबकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ अवैध शराब की छापेमारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे। तभी सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी से अवैध शराब लाई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के मचवा गंडक साइफन पुल के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों एवं लोगों की जांच शुरू कर दी। तभी एक बोलेरो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसमें एक व्यक्ति सवार था। पुलिस को देख उसमें सवार व्यक्ति गाड़ी को घुमाकर तेजी से भागने लगा।पुलिस बल के द्वारा पीछा करने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। साथ ही उसमें सवार व्यक्ति गाड़ी से कूद कोहरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो दो सौ एमएल के 3432 पीस कुल मात्रा 686.4 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद शराब एवं बोलेरो गाड़ी को जप्त कर थाने लाई और भागे हुए शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।