गोपालगंज

गोपालगंज: पंचदेवरी में महायज्ञ की तैयारी हुई तेज, यज्ञ समिति के सदस्यों ने बैठक कर बनाई रणनीति

गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड क्षेत्र के गहनी-चकिया में आगामी 30 जनवरी से होने वाले श्रीसहस्त्रचंडी महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से जारी है। स्थानीय ग्रामीण महायज्ञ की तैयारियों में जी-जान से लगे हुए हैं। यज्ञ की सफलता एवं अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने के लिए पंचदेवरी के आलावा कटेया, भोरे, फुलवरिया, कुचायकोट में भी प्रचार वाहन के द्वारा प्रचार कराया जा रहा है। रविवार को श्रीदुर्गा मंदिर परिसर गहनी-चकिया में यज्ञ समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तैयारी को लेकर सदस्यों ने रणनीति बनाई।

आयोजन समिति के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस महायज्ञ का आयोजन श्री श्री 108 श्रीविशम्भरदास जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। आगामी 30 जनवरी को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। महायज्ञ प्रारंभ होने के साथ ही संध्या बेला में प्रसिद्ध कथावाचक पुण्डरीक महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा होगी।अरणी मंथन के बाद यज्ञ मंडप में विद्वत आचार्य पंकज शुक्ला की मौजूदगी में वैदिक रीति से पूजा पाठ एवं हवन कार्य की शुरुआत होगी। दैनिक पूजन, पाठ, होम, महानिशा पूजा, भगवती का श्रृंगार,दैनिक पूजन के साथ अवाहित देवता, होम, उतरागंकृत्य, तर्पण, मार्जन, कन्या पूजन, पूर्णाहुति एवं उसी दिन महाभंडारा के रूप में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। कुशल कारीगर यज्ञ मंडप के निर्माण में रात-दिन लगे हुए हैं। मंडप परिसर में देवी-देवताओं की मूर्तियों का निर्माण कार्य जारी है।

बैठक में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बृजकिशोर दुबे,स्वामीनाथ भगत,बैरिस्टर राय, अरबिंद द्विवेदी,कुंजन दुबे,दुर्गेश दुबे,मदन मोहन दुबे,सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!