गोपालगंज

गोपालगंज: पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर हुई बैठक, बूथों पर व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश

गोपालगंज: पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर सोमवार को पंचदेवरी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी जनप्रतिनिधियों व प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव व बीईओ मालती नगीना ने की।

बैठक में बीडीओ ने बूथ वाले स्कूलों के एचएम को बूथ पर पेयजल का समुचित इंतजाम, बूथ पर बने रैम्प की मरम्मती, शौचालय की साफ – सफाई ठीक-ठाक रखने का निर्देश दिया। वहीं सभी पंचायतों को बूथ वाले आगंनबाड़ी, सामुदायीक भवन की मरम्मती सभी सुबिधाएं उपलब्ध कराने को कहा। बीडीओ ने कोताही बरतने वाले एचएम के विरूद्ध कार्रवाई करने की भी बात कही। वहीं बीईओ ने सभी विद्यालयों के एचएम व प्रभारी एचएम को विद्यालय में रंग रोगन, रैंप, शौचलय, बिजली, पानी, मरम्मती, साफ सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

बीडीओ ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव कभी भी हो सकता है। इसलिए हमलोग को चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

मौके पर बीएओ राजकुमार, जेएसएस विशाल सिंह,बीआरपी सुरेंद्र राम, बागेश्वरी तिवारी, विजय शुक्ला, संजीव कुमार, विरेन्द्र सिंह, जवाहरलाल सिंह, दीपक मिश्र, केशव तिवारी, मुखिया मृत्युंजय श्रीवास्तव चमचम आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!