गोपालगंज

गोपालगंज में राज्य ग्रामीण आवास कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

गोपालगंज में सोमवार को ग्रामीण राज्य आवास कर्मी संघ के ने अपनी मांगो को लेकर शहर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कर्मियों ने शहर में अर्थी जुलूस निकाल कर मौनिया चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया।

विदित हो कि पिछले एक सप्ताह से राज्य भर के आवास कर्मी अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं। परंतु सरकार के निरंतर हठधर्मी मानसिकता से अजीज कर्मियों को मजबूरी में सैकड़ों की संख्या में सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ा और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि हम सभी विगत चार वर्षों से अति अल्प मानदेय पर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को सफल बनाने में लगे हैं. लेकिन, नियोजन के समय सरकार ने समय-समय पर वेतन वृद्धि का लाभ देने का लिखित वादा करने के बावजूद आज तक इस पर अमल नहीं कर सकी है और हमें मानसिक व आर्थिक रुप से प्रताड़ित कर रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री न्याय के साथ विकास का दावा करते हैं लेकिन जब मांगों के समर्थन में हम गुहार लगाते हैं तो उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। सरकार ने संविदा कर्मियों की सेवा नियमितीकरण हेतु दो वर्ष पहले उच्च स्तरीय कमेटी बनाई परंतु आज तक कमेटी का रिपोर्ट नहीं आया। सरकार रिपोर्ट नहीं प्राप्त होने का बहाना बनाकर समय खींच रही है। वहीं दूसरी तरफ उच्च स्तरीय समिति का लगातार सविस्तार कर सरकार मामले को टालने की मंशा जाहिर कर रही है। हम सभी राज्य सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब हमारी वाजिब मांगों पर विचार करते हुए मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि के साथ-साथ सेवा स्थाई की जाए अन्यथा हम सभी सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!