उत्तर प्रदेशदेश

अमित शाह का इशारा आदित्यनाथ होंगे UP में CM उम्मीदवार

साल 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में फायरब्रांड नेता और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को CM पद का उम्मीदवार बनाने का इशारा दिया है. दरअसल गोरखपुर के बस्ती में शुक्रवार को बूथ अध्यक्षों का एक कार्यक्रम था. वहां पर अमित शाह और केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

लेकिन जिस वक्त अमित शाह लोगों को संबोधित कर रहे थे उस वक्त लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, ‘हमारा सीएम कैसा हो, आदित्यनाथ जैसा हो. गौरतलब है कि गुजरात मे जब मोदी लगातार तीसरी बार जीतने के बाद सत्ता मे आए तो तब भी तब गुजरात मे ठीक एसे ही नारे लगे मोदी को पीएम बनाने के लिए लगे थे.

इस आवाज को सुनकर अमित शाह ने कहा कि आदित्यनाथ के नाम से यूपी के लोगों में गजब की ताकत आ जाती है. यह सुनने के बाद जब लोग और तेज चिल्लाने लगे तो अमित शाह को थोड़ा गुस्सा भी आया. लोग उन्हें बोलने ही नहीं दे रहे थे. इसपर उन्होंने कहा, ‘मैं बोलना चालू रखूं या चुप हो जाऊं?’

अपने भाषण में अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ के कैराना वाले बयान का समर्थन भी किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कैराना में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार पर भी कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जानवर की तस्करी करने वाले सबसे ज्यादा माफिया लोग यूपी के ही हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि बीजेपी सरकार लाने के लिए सबको मिलकर सपा को बाहर करना होगा. अमित शाह ने कहा, ‘यूपी राज्य को केंद्र की स्कीमों का फायदा नहीं मिल रहा है क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से अड़ंगा लगा दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!