गोपालगंज

गोपालगंज के भोरे में धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

गोपालगंज के भोरे प्रखंड में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती काफी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कई जगहों पर जुलूस भी निकाले गए। शिक्षण संस्थानों से लेकर पंचायत भवनों व सभी सरकारी कार्यालयों पर बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।  इसी क्रम में प्रखंड मुख्यालय स्थित बीपीएस कॉलेज में बाबा साहब की 132 वी जयंती मनाई गई। कैंपस में ही एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों एवं प्राध्यापकों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

एनएसएस पदाधिकारी डॉ अभय कुमार राकेश ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय, अपना जीवन समर्पित करने वाले बाबा साहब को एक वटवृक्ष बताया। डॉ शंकर दयाल सिंह ने बाबा साहब की शिक्षा, संघर्ष एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. प्रो. संतोष कुमार ने उन्हें संविधान सभा के मेरुदंड के रूप में कार्य करने वाला महापुरुष बताया। जिसने समाज में सभी वर्गों को समानता का अधिकार, सामाजिक बुराई को समूल नष्ट करने वाला बताया.।स

भा की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय ने कहा कि मनुष्य की पहचान उसके मूल्यों से होती है ना की मुद्रा से। वे एक समाज सुधारक की कड़ी थे, उन्हें किसी जाति या वर्ग से जोड़ना उनका अवमूल्यन है। बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की 132 वी जयंती के मौके पर भोरे सिसई पंचायत भवन पर मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार मिश्र उर्फ डब्लू मिश्र के द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहेब की जयंती पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर याद किया गया।

वही भोरे पंचायत सरकार भवन पर सद्भावना एकजुटता जन संवाद का आयोजन किया गया। जन संवाद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि लोग कह रहे है की संघर्ष करना है। शिक्षित होना है, संगठित रहना है, हम लोग कहते हैं लेकिन देहात मे एक कहावत है शिकारी आयेगा, जाल बिछायेगा, जाल मे फंसना मत। वही कहावत हम लोग रटते हैं। लेकिन शिकारी के जाल में जाकर फंस ही जाते हैं। अगर जाल मे नही फंसते, तो आज देश पर किनका राज है। मोदी के सिर पर ताज है। 15 प्रतिशत का राज है। आज इस बात को समझने की जरूरत है, ये वही ताकते हैं, जो एक तरफ बाबा साहब की जयंती मनाती है, तो दूसरी तरफ उनकी मूर्ति तोड़वाती है।

वहीं भोरे प्रखंड सचिव सुभाष पटेल ने कहा कि आज हमारे देश का संविधान व लोकतंत्र पर लगातार हमला हो रहा है। आज एकजुट होकर इसकी रक्षा करने की जरूरत है।

वहीं भोरे कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार अमन ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई, अपने ही दरवाजे पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। फिर उन्हें याद किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!