गोपालगंज पुलिस ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर लूट करने वाले तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर लूट करने वाले कांड का जहां खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस की टीम ने तीन कुख्यात अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई मोबाइल फोन, दो बाइक, देसी पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई एसआईटी के द्वारा नगर थाना क्षेत्र में की गई है।
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 7 अप्रैल को बेतिया से सिवान जा रहे हैं निजी बैंक के फाइनेंस कर्मी करण कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर लूट कर ली थी। यह वारदात नगर थाना के तुरकाहा पुल के समीप हुई थी। इस घटना के बाद गोपालगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।
एसपी ने बताया कि एसआईटी के द्वारा मोबाइल फोन के सर्विलांस और और अमानवीय सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के बाद इस गिरोह में पांच अपराधियों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए 3 अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, लूटी गई स्मार्टफोन, जिंदा कारतूस, दो बाइक भी जब्त किया गया है। एसपी ने कहा कि इस गिरोह के दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में थावे का कुख्यात सुशील कुमार सिंह, मांझागढ़ का रोहन कुमार, और नगर थाना के छपिया गांव का अब्दुल आलम शामिल है। कुख्यात सुशील कुमार सिंह लूट के कई मामले में जेल भी जा चुका है। उसके ऊपर कई थाना में मामला दर्ज है।