गोपालगंज पहुंची ईडी की टीम, झारखंड के एक पुलिस अधिकारी के परिजनों के घर चला सर्च अभियान
गोपालगंज में आज केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की टीम पहुंची है। यहां कुचायकोट थाना क्षेत्र के बनतैल गांव में राजेश राज के घर सुबह करीब 7 बजे सर्च अभियान चल रहा है। झारखंड के एक पुलिस अधिकारी के भाई के ससुराल और कुचायकोट प्रखंड प्रमुख बबली सिंह के मायके बनतैल गाँव में इस वक्त ईडी सर्च अभियान चला रही है।
बताया जा रहा है कि पटना से ईडी के चार सदस्यीय टीम आज कुचायकोट के बनतैल गाव में सुबह 7 बजे पहुंची है ।और ईडी के टीम राजेश राय के घर के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक बनतैल गांव निवासी राजेश राय के पिता स्व जगदीश राय झारखंड के जमशेदपुर किसी विभाग में कार्यरत थे। इसी बीच उन्होंने एक 22 कट्टा जमीन खरीदे थे। लेकिन इस बीच परिजनो को कोई जानकारी नही थी। तभी जमशेदपुर के कोई व्यक्ति राजेश राय के घर पहुंचे और लिज पर जमीन की मांग की लेकिन राजेश राय ने लिज पर जमीन दे दी। बाद में पता चला की यह जमीन सेना की है । यह मामला संज्ञान में आने के बाद ईडी के चार सदस्यीय टीम ने राजेश राय के घर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर रही है। किसी को वहा जाने की अनुमति नही है। इसके अलावे झारखंड के आईएएस अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन के साथ कई अंचल अधिकारी के यहां ईडी की टीम आज सर्च अभियान चला रही है।