बेखौफ अपराधियों ने हाजीपुर के स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली,
राजधानी से सटे हाजीपुर में पुलिस प्रशासन अपराधियों के सामने लाचार नज़र आ रहा है। लगातार पिछले तीन दिनों से अपराधियों ने वारदातों की झड़ी लगा रखी है। जिले के बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को भी शाम हाजीपुर के एक स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार दी। घटना सदर थाना क्षेत्र में हाजीपुर-लालगंज रोड में चंद्रालय के पास घटी। घायल विनोद साह मदारपुर में स्थित अपनी दुकान को बंद कर बाइक से घर नगर थाना क्षेत्र के भरत राव कटरा लौट रहा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर बाइक रोक दी और काफी नजदीक से कनपटी में गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने बताया कि व्यवसाई की बाइक और एक झोला घटनास्थल से बरामद किया गया है। झोला में क्या था यह पता नहीं चला है।
वही गंभीर रूप से घायल स्वर्ण व्यवसायी विनोद कुमार की पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।