गोपालगंज: कटेया में नल जल के अनुरक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी रहा जारी
गोपालगंज: कटेया प्रखंड परिसर में नल जल के अनुरक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।अनुरक्षकों ने प्रदर्शन कर अपना हड़ताल जारी रखा।
विदित हो कि प्रखंड के सभी नल जल अनुरक्षक प्रखंड परिसर में बुधवार से ही बैठकर सरकार व पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।अनुरक्षक अपनी मांग को जायज कहते हुए धरना प्रदर्शन दे रहे थे।उनका कहना है कि वर्ष 2018 से हमलोग नल जल का पंप चला रहे हैं।पंप ऑपरेटर को सरकार द्वारा प्रतिमाह 2000 रुपये मानदेय देने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक एक बार भी हम लोगों को मानदेय की राशि नहीं दी गई।वही कई अनुरक्षक अपनी भूमि में नल जल को लगवाए हैं।
इस संबंध में बीपीआरओ ने कहा कि नल जल अनुरक्षकों को मानदेय की भुगतान के लिए पंचायत के वार्ड सदस्यों के खाते में रुपए की भुगतान कर दी गई है। वार्ड सदस्यों के द्वारा नल जल अनुरक्षकों के मानदेय की राशि भेजनी है।कुछ वार्ड सदस्य अपने अनुरक्षकों के खाते में मानदेय की राशि भेज दिए हैं।बाकी के वार्ड सदस्यों से जल्द अनुरक्षकों के खाते में राशि भिजवा दी जाएगी।