गोपालगंज: थावे पुलिस ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर शराब समेत 3 महिला सहित 6 को किया गिरफ्तार
गोपालगंज: थावे पुलिस ने संध्यागस्ती में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शराब के विशेष छापेमारी अभियान के तहत छापेमारी कर शराब के साथ तीन महिला सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नगर थाना के सेमरा पूरब टोला के लालमुनि देवी के पास से 33 टेट्रा पैक और संजू देवी के पास से 42 टेट्रा पैक, उचकागांव थाना के पिपराही गांव के सुनैना देवी के पास से 37 टेट्रा पैक, यादोपुर थाना के निरंजना गांव के जितेन्द्र यादव के पास से 60 टेट्रा पैक, विदेशीटोला गांव के ईश्वर यादव के पास से 40 टेट्रा पैक और मिथलेश कुमार साह उर्फ करीमन के पास से 38 टेट्रा पैक कुल 250 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार छह आरोपितों से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी के दौरान एसआई धीरेन्द्र कुमार आदि पुलिस बल शामिल थे।