गोपालगंज: सीएम के समाधान यात्रा को देखते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का दिया गया मोहलत
गोपालगंज में कुचायकोट प्रखंड के सिपाया में स्थित गोपालगंज गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने वाले सीएम के समाधान यात्रा को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। सिपाया मुख्य पथ से पॉलिटेक्निक कॉलेज के तरफ जाने वाले पथ पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन ने नोटिस लिया है। शुक्रवार को सीओ सुमन सौरभ व बीडीओ वैभव शुक्ल सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी सिपाया पहुंचे। अतिक्रमण किए हुए व्यक्तियों को चिन्हित किया गया।
सीओ सुमन सौरव ने बताया कि पथ पर करीब आधा दर्जन लोग अतिक्रमण किए हुए हैं। सभी अतिक्रमण किए हुए लोगों को 24 घंटे की मोहलत दी गई है। 24 घंटे में अगर वे लोग अपना अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो प्रशासनिक व्यवस्था से हटा दिया जाएगा।समय से अतिक्रमण नहीं हटाने पर उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसी रास्ते से होकर मुख्यमंत्री का काफिला निकलेगा।