जीविका दीदी के शिकायत पर मुख्यमंत्री ने दिए डीएम एसपी को जाँच का आदेश
गोपालगंज शहर के अम्बेदकर भवन में आयोजित जीविका के स्वयं सहायता समूह के दीदियो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद कार्यक्रम के दौरान सदर प्रखंड के जादोपुर से आयी सीता दीदी ने मुख्यमंत्री से कहा की हमलोगों पर शराब बंदी लागु कराने की जिम्मेवारी तो दे दी गई है और हमलोग पालन कराने के लिए निरंतर प्रयास तो कर ही रहे है लेकिन इसके बावजूद आज भी शराब अधिक दामो में बिक रहा है .हमलोग घर-घर घूमकर लोगो से आग्रह करते है की लोग शराब न पिए लेकिन इसके बाद भी बाहर से शराब आ रहा है और बिक रहा है ,पुलिस शराबियो को पकड़ती है और पैसे लेकर छोड़ देती है सीता दीदी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया की शराब बंदी को और सख्त बनाया जाय . इसी तरह मांझागढ़ प्रखंड के छवही तक्की से आई एक जीविका दीदी ने भी गाँव के चौकीदार पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा कि इनलोगों की मिलीभगत से गांवो में शराब बिक रहा है . इन दोनों दीदियो की बाते सुनकर तुरंत मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार और एसपी रविरंजन कुमार को जाँच कर कारवाई करने का आदेश दिया .