गोपालगंज

गोपालगंज: जिला स्तरीय विद्यालयी खेल दक्ष प्रतियोगिता को लेकर उप-विकास आयुक्त ने की बैठक

गोपालगंज: कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालयी खेल दक्ष 2022-23 के आयोजन से सम्बंधित आयोजन समिति की बैठक ज़िला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी के निदेशानुसार उप -विकास आयुक्त अभिषेक रंजन की अध्यक्षता बैठक की गई ।

बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन से संबंधित निम्न बिंदुओं पर निदेश दिया गया तथा आयोजन स्थल मिंज स्टेडियम, वी.एम फील्ड, गोपालगंज क्लब, एवं अम्बेडकर भवन में दिनांक 28 जनवरी से 30 जनवरी तक सभी खेलो की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इससे संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को साफ सफाई हेतु निदेश दिया गया एवं कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु महोदय द्वारा निदेश दिया गया। प्राथमिक उपचार हेतु असैनिक शल्यचिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया साथ ही विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में असैनिक शल्यचिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अधिकारी अनंत कुमार, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, ज़िला शारीरिक शिक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक वीएम उच्च विद्यालय, प्रधानाध्यापक एम एम उर्दू, प्रधानाध्यापक डीए वी सचिव ज़िला एथलेटिक्स संघ डॉ अमीरुल हक़, सचिव ज़िला खो खो संघ विनीत कुमार, सचिव ताइक्वांडो संघ गोपालगंज कमल कुमार, धर्मेंद्र कुमार वरीय एथलेटिक्स खिलाड़ी गोपालगंज, शारीरिक शिक्षक रमन कुमार, प्राथमिक शिक्षक दिलीप कुमार, माधो ठाकुर, सुनील साह एवं वुशु संघ से सोनू साह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!