गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के बनकटा पंचायत के मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने दिया आवेदन
गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के बनकटा पंचायत के मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को तमाम वार्ड सदस्यों ने कुचायकोट प्रखंड कार्यालय पहुंच पंचायत के मुखिया और उनके प्रतिनिधि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद वार्ड सदस्यों ने कुचायकोट बीडियो वैभव शुक्ला को एक लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की। इस संबंध में बीडीओ ने वार्ड सदस्यों को नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि कुचायकोट प्रखंड के बनकटा पंचायत में पंचायत भवन पर 16 जनवरी को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। ग्राम सभा के दौरान प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने पिछले वर्ष पंचायत के विभिन्न वार्डों में कराए गए विकास कार्यों का मुखिया से लेखा-जोखा मांगा तथा इस संबंध में आवश्यक जानकारी मांगी ।पर मुखिया द्वारा इस संबंध में कोई भी जानकारी ग्राम सभा में नहीं दिया गया ।वार्ड सदस्यों का आरोप था कि मुखिया नीरा देवी और पंचायत सचिव नीलम देवी ने वार्ड सदस्यों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया ।जब वार्ड सदस्यों ने सादे कागज पर हस्ताक्षर करने के बजाय योजना पंजी में योजना चयन के बाद ही हस्ताक्षर करने की बात कही तो उन्हें धमकाते हुए ग्रामसभा को समाप्त कर दिया गया ।सदस्यों का आरोप था कि पंचायत में चल रहे विकास कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है तथा मानक के अनुसार कार्य नहीं कराया जाता। वार्ड सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि गांव के लोगों से आवास तथा पेंशन आदि देने का लालच देकर ग्राम सभा के रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं ।इस संबंध में पंचायत के तमाम वार्ड सदस्यों ने कुचायकोट बीडियो को एक आवेदन भी सौंपा। आवेदन सौंपने वालों में उप मुखिया रंजना बैठा,भृगुरासन ठाकुर, मंसूर आलम, धर्मेंद्र राम ,लोटन साह तथा कमलावती देवी समेत अन्य वार्ड सदस्य शामिल रहे।
इस संबंध में कुचायकोट बीडियो वैभव शुक्ला का कहना था कि बनकटा पंचायत के वार्ड सदस्यों ने एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें मुखिया द्वारा ग्राम सभा के दौरान सादे पेपर पर हस्ताक्षर कराने का लगाया गया है ।साथ ही विकास कार्यों में अनियमितता की भी आरोप लगाई गई है ।इस संबंध में विस्तृत जांच पड़ताल कराई जाएगी तथा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।