गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
गोपालगंज जिला अधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात और अपर समाहर्ता सुनील कुमार सदर एसडीपीओ संजीव कुमार सहित तमाम वरीय पदाधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की जिसमें सरस्वती पूजा के दौरान जिले में सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने को लेकर रणनीति बनाई गई और शांति समिति के सदस्यों को इस में सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी लोगों से निवेदन किया कि लोग आस्था और श्रद्धा के साथ इस त्यौहार को मनाएं। असामाजिक तत्व के लोगों को कड़ा संदेश दिया गया कि यदि कहीं भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे तो उन पर गोपालगंज पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। साथ ही जिले के सभी थानों पर भी शांति समिति की बैठक करते हुए गणमान्य लोगों के साथ इस त्यौहार में भागीदारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। वही दंडाधिकारीयों के नेतृत्व में सभी जगहों पर त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए और संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है। जहां पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।