गोपालगंज के कुचायकोट के बलथरी चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग ने वसूला 39500 रुपए का जुर्माना
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास देर शाम को परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले 32 वाहन चालकों से 39,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
विदित हो कि परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों में आवश्यक नियम पालन में विशेष कर प्रदुषण, हेलमेट, सीट बेल्ट, इंश्योरेंस के लिए जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को मोबाइल पदाधिकारी बसंत कुमार के नेतृत्व में बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान में कार, बाइक, छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहनों तक की जांच पड़ताल की गई। इस जांच अभियान के दौरान वाहन संचालन में नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से तय नियमों के अनुसार जुर्माने की राशि वसूल की गई। इस अभियान में मोबाइल पदाधिकारी बसंत कुमार के द्वारा 32 गाड़ियों से 39,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।