गोपालगंज के कटेया प्रखंड सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में जातीय जनगणना के लिए दी गई ट्रेनिंग
गोपालगंज के कटेया प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे की अध्यक्षता में प्रखंड के प्रगणक कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई।
विदित हो कि बिहार जाति आधारित गणना 2022 दो चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में मकान सूचीकरण जबकि द्वितीय चरण में वास्तविक गणना कार्य संपन्न होगा। प्रथम चरण का कार्य 7 जनवरी से 21 जनवरी तक पूर्ण करना है। जिसके लिए प्रखंड के सभी प्रगणक कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पहले नजरी नक्शा का मैपिंग कर सीमांकन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, वार्ड, पंच सरपंच एवं बीडीसी अपने अपने वार्ड में कर्मियों की मदद करेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से ट्रेनर भूपेश चौबे, भावेश चौबे, संतोष प्रसाद तिवारी, हरेंद्र तिवारी, सत्यदेव कुमार, रत्नेश कुमार, मनीष बर्नवाल, प्रगणक कर्मी मौजूद रहे।