गोपालगंज: अपने विभिन्न मांगों को लेकर डीलरों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन
गोपालगंज: सोमवार को अपने विभिन्न मांगों को लेकर कुचायकोट प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद दुकानदारों ने एक मांग पत्र प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनय कुमार को सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों का कहना था कि उन्होंने दिसंबर महीने के राशन उठाव के लिए राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से विभाग में जमा कर दी थी। सरकार द्वारा राशन को फ्री कर दिए जाने के बाद उन्हें उपभोक्ताओं को फ्री में राशन बांटना पड़ा। ऐसे में उनकी जमा राशि तत्काल विभाग द्वारा उन्हें वापस किया जाए। इसके अलावा पिछले 21 महीने से बकाया कमीशन की राशि देने की मांग दुकानदार कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने गुजरात तथा केरल प्रदेशों के तर्ज पर उन्हें भी मानदेय देने की मांग की। अपनी मांगों के संबंध में एक विस्तृत मांग पत्र दुकानदारों द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा गया।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का कहना था कि दुकानदारों द्वारा प्राप्त मांग पत्र को आगे की कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को भेज दिया जाएगा।