गोपालगंज: कुख्यात अपराधियों पर लगेगा सीसीए एक्ट, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने दिया निर्देश
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में अपर समार्हता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ विधि -व्यवस्था एवं दिये गये जॉंच की समीक्षा बैठक की गयी। संबंधित बैठक में द्वारा दोनो अनुमंडल पदाधिकारी से विहित प्रपत्र में विधि-व्यवस्था संबंधित पाक्षिक प्रतिवेदन की मॉंग की गयी। धारा -107, 110 के अभियुक्तों से बॉण्ड भरवाने के निदेश दिये,साथ ही क्षेत्र में कुख्यात अपराधी प्रवृति के लोगों के विरूद्ध सी०सी०ए० एक्ट के तहत निरोधात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निदेश दिये।
बैठक में अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर डॉ० प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, हथुआ राकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता कुमारी पुष्पा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोपालगंज संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ आदि उपस्थित थे।